logo

बौद्ध धर्म तार्किक एवं वैज्ञानिक धर्म:-डॉ. इंदु चौधरी




गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह में होगा तीन दिवसीय बौद्ध सम्मेलन का दूसरा दिन


समिति के पदाधिकारियों ने आगन्तुकों का भव्य स्वागत किया




लक्ष्मीपुर।

देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित देवदह महोत्सव गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह के टीले पर तीन दिवसीय देवदह महोत्सव और विशाल बौद्ध सम्मेलन चल रहा है, सम्मेलन के दूसरे दिन डॉ. इंदु चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म दुनिया का सबसे तार्किक व मनोवैज्ञानिक धर्म की श्रेणी में आता है। देवदह के प्राचीन स्थल का सीधा संबंध तथागत गौतम बुद्ध और उनके परिवार से है।
बीएचयू की प्रोफेसर डॉ इंदु चौधरी उपस्थित लोगों से कहा कि बौद्ध धर्म मानवता का संदेश देता है। बौद्ध धर्म मे जाति पाति , ऊंच नीच , भेदभाव, आडम्बर का कोई स्थान नही है। जिस दिन गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह का विकास हो जाएगा तब लोगों को लुम्बिनी कुशीनगर, बोधगया, सारनाथ, नागपुर आदि बौद्ध स्थलों से भी अच्छा प्रगति होगा। कार्यक्रम को नागपुर के चन्द्रिका पूरे, रामचंद्र बौद्ध, डॉ राजेश यादव, डीपी बौद्ध, डॉ एनएनb प्रसाद, रामदरश, डॉ विजय श्रीमल्ल, शिवमंगल, श्रवण पटेल, गोरख प्रसाद सिध्दर्थ आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने किया।
इस अवसर पर महेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मीचन्द्र पटेल, पहलाद गौतम बौद्ध भिक्षु भंते महिपाल, सुमनकृति, नन्दरत्न, बुधरत्न, धम्मपाल, कौटिल्य, रामप्यारे, प्रयाग, राजेन्द्र, राधेश्याम, रामानन्द, बिखल, चौथी, प्रह्लाद, परशुराम, रामसमुझ, रामजीव, रामनिवास, शंकर प्रसाद, राममिलन, विशाल, बनारसी, भगवती, नन्दलाल, शर्मानन्द, सुनिक, महेश एवं फागू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0
0 views